देहरादून।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के देहरादून आगमन पर, जसपुर विधानसभा क्षेत्र से आप नेता डॉक्टर यूनुस चौधरी के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता देहरादून “संकल्प यात्रा” में शामिल हुए। बता दें कि डॉ. यूनुस चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता देहरादून परेड ग्राउंड की ओर निकल पड़े। परेड ग्राउंड में एकत्र होकर कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए घंटाघर चौक पहुंच रोड शो की शक्ल में अरविंद केजरीवाल के काफिले में शामिल हुए। कार्यकर्ताओं का हुजूम और उत्साह देखते ही बन रहा था। रोड शो घंटाघर चौक से शुरू होकर दिलाराम चौक पर जाकर खत्म हुआ।

रोड शो समाप्त होने के बाद, बीजापुर गेस्ट हाउस में अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। इससे पूर्व केजरीवाल ने कर्नल कोठियाल को पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया और प्रदेश को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की घोषणा की। आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी ने इन घोषणाओं के लिए अरविंद केजरीवाल का आभार व्यक्त किया और कर्नल कोठियाल को बधाई दी। इस मौके पर नफीस अंसारी, मौ अकरम, वसीम सिद्दीकी, अभिताभ सक्सेना, शादाब कमाल, फरहान सिद्दीकी, शाकिब, मोहममद फुरकान, आसिफ चौधरी, शारुख चौधरी, मेंहदी हसन, गुलाम अहमद आदि मौजूद रहे।
