ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
नैनीताल

आप नेता डॉक्टर यूनुस चौधरी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का किया स्वागत

हल्द्वानी । फन टीवी न्यूज़
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पंतनगर हवाई अड्डे पहुंचने पर अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी ने शॉल उड़ाकर उनका स्वागत किया इस दौरान आप नेता डॉक्टर यूनुस चौधरी ने उन्हें जसपुर की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। आप नेता डॉक्टर यूनुस चौधरी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जसपुर आने का निमंत्रण भी दिया जिसको लेकर केजरीवाल ने शीघ्र ही जसपुर का दौरा कर वहां की जनता से मुलाकात करने की बात कही।


वही डॉक्टर यूनुस चौधरी के नेतृत्व में जसपुर विधानसभा क्षेत्र से 100 से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पंतनगर हवाई अड्डे पहुंचे जहां अरविंद केजरीवाल का स्वागत आप नेता डॉक्टर यूनुस चौधरी ,पिरान कलियर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी इंजीनियर शादाब आलम और आप नेता शादाब ने बुके देकर उनका स्वागत किया इसके बाद पंतनगर हवाई अड्डे से निकला अरविंद केजरीवाल काफिला हल्द्वानी पहुंचा। हल्द्वानी पहुंचने पर प्रेस को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार देने के लिए 6 घोषणाएं की
1.जिसमें उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आप की सरकार बनने के बाद उत्तराखंड के युवा को रोजगार उपलब्ध कराएंगे

2.रोजगार न मिलने तक हर परिवार से एक युवा को दिए जाएंगे 5 हजार रुपये प्रतिमाह

3.सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में 80 प्रतिशत युवाओं को दिए जाएंगे 80 प्रतिशत रोजगार

4.सरकार बनने के बाद एक लाख नौकरियां निकाली जाएंगी

5.उत्तराखंड के बच्चों के लिए तैयार करेंगे जॉब पोर्टल

6.उत्तराखंड में बनाया जाएगा रोजगार और पलायन मंत्रालयरू केजरीवाल।

इसके बाद वह हल्द्वानी में होने वाली तिरंगा संकल्प यात्रा में शामिल हुए जहां यात्रा में शामिल हुई भीड़ ने यह संदेश दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव भाजपा और कांग्रेस के लिए आसान होने वाला नहीं है तिरंगा संकल्प यात्रा बरेली रोड मंगल पड़ाव से रामलीला मैदान हल्द्वानी तक पहुंची। जिसमें अरविंद केजरीवाल के साथ आप के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ हजारों आप कार्यकर्ता भी शामिल हुए

Leave a Comment

error: Content is protected !!