ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
उत्तराखंड

आम आदमी पार्टी के अजय अग्रवाल ने देहरादून में केजरीवाल से की मुलाकात, कहा पार्टी सर्वे में जसपुर सीट आगे

देहरादून ।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड आगमन पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं वरिष्ठ नेता अजय अग्रवाल ने केजरीवाल से मुलाकात कर उनके जन्मदिन की बधाई दी। आप नेता अजय अग्रवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उत्तराखंड में कर्नल अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने पर उनका आभार व्यक्त किया। अजय अग्रवाल ने कहा कि कर्नल अजय कोठियाल जैसे राष्ट्रभक्त को उत्तराखंड में सीएम का चेहरा बनाने से पार्टी में एक नया जोश और उर्जा का संचार हुआ है। वही अजय अग्रवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जसपुर विधान सभा से आगामी चुनाव में पार्टी की जीत के प्रति भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि जसपुर में आम जनता के बीच आम आदमी पार्टी की नीतियों के प्रचार प्रसार में वह जुटे हुए हैं। मुफ्त बिजली बिल गारंटी योजना में जसपुर विधानसभा क्षेत्र में हजारों की संख्या में रजिस्ट्रेशन कराये जा चुके हैं। और पार्टी के सर्वें में भी जसपुर विधान सभा प्रदेश में आगे चल रही है। मौके पर नफीस अंसारी, राजीव कुमार, नरेश सागर, शाहिद सलमानी, मौ. दिलशाद आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!