ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
ऊधमसिंह नगर

काशीपुर में फैट टाईगर रेस्टोरेन्ट की हुई शरूआत

युवाओ और बच्चो में व्यंजनो की मांग को बढता देख फैट टाईगर रेस्टोरेन्ट में मोमो टिक्का बर्गर करीज एवं मोजीटो डिंक्स की मिलेगी एक विशाल रेंज

काशीपुर। समीर परवेज
काशीपुर में देश के नामी रेस्टोरेन्ट ब्रांड फैट टाईगर का स्टेडियम के सामने रामनगर रोड पर जसपुर काशीपुर एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगो की मौजूदगी में शुभारंभ हो गया। फैट टाईगर रेस्टोरेन्ट का शुभारंभ श्रीमति सुदेश विश्नोई ने पूर्व विधायक हरभजन चीमा एवं मेयर उषा चौधरी की मौजूदगी में फीता काटकर किया। जसपुर के प्रतिष्ठित व्यवसाई विश्नोई बंधु नवदीप व अंकुर विश्नोई ने फैट टाईगर मल्टी कुजीन रेस्टोरेन्ट की काशीपुर में शुरूआत की है। वही दोनो विश्नोई बंधुओ ने बताया कि युवाओ और बच्चो में व्यंजनो की मांग को बढता देख फैट टाईगर रेस्टोरेन्ट में मोमो टिक्का बर्गर करीज एवं मोजीटो डिंक्स की एक विशाल रेंज फैट टाईगर रेस्टोरेन्ट में ग्राहको को मिलेगी। वही फैट टाईगर रेस्टोरेन्ट में पहुॅचे काशीपुर जसपुर क्षेत्र के गणमान्य लोगो ने फैट टाईगर रेस्टोरेन्ट के व्यंजनो का स्वाद चखा और विश्नोई बंधुओ को फैट टाईगर रेस्टोरेन्ट की शुरूआत करने पर उन्हे बधाई एवं शुभकामनाऐं दी। मौके पर पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, मेयर उषा चौधरी, अजय अग्रवाल, श्वेतांग अग्रवाल, उमेश जोशी, फईम खॉ, समीर परवेज, जाकिर हुसैन, सुभाष शर्मा, डोना विश्नोई, स्वाति विश्नोई, आदिया विश्नोई, विक्रांत विश्नोई आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!