ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

जसपुर में नगर पालिका के चेयरमेन एवं मेम्बरो ने पद एवं गोपनियता की ली शपथ

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
जसपुर में नगर पालिका के अध्यक्ष एवं सभासदों ने पद एवं गोपनियता की शपथ ली। अध्यक्ष को एसडीएम नेे सभासदों को अध्यक्ष ने शपथ दिलाई। नगर के लकड़ी मंडी चौक पर कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष मौ. नौशाद को एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप ने पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई।

अध्यक्ष मो. नौशाद ने 20 सभासदों को शपथ दिलाकर बधाई दी। वही नगर पालिका बोर्ड की पहली बैठक में सभासद एवं अध्यक्ष ने एक-दूसरे से परिचय प्राप्त किया। शपथ ग्रहण समारोह में विधायक आदेश चौहान, ईओ शाहिद अली, सरफराज सम्राट, मुमताज सम्राट, अनीस रूबी, नसीम अहमद, रोबी पधान, सुधीर विश्नोई, रूपा देवी, यमीन, संतोष रानी, कमल कुमार, करन, आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!