ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
राष्ट्रीय

टोक्यो ओलंपिक में भारत की चानु ने, जीता पहला रजत पदक

मणिपुर की वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 49 किलो कैटिगरी में सिल्वर मेडल जीता है। उनकी जीत की खुशी पूरा देश जश्न मना रहा है। मणिपुर में उनका परिवार और पड़ोसी अपनी बेटी को देश के लिए मेडल जीतता देख झूम उठे। गर्व के इस पल में कइयों की आंखों से खुशी के आंसू निकल आए। तोक्यो ओलंपिक के पहले दिन ही भारत को पहला मेडल मिला है। मणिपुर की मीराबाई चानू ने महिला वेटलिफ्टिंग की 49 किलो कैटिगरी में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास बनाया है। मीराबाई चानू को पदक जीतते देख उनके गांव में लोग खुशी से झूम उठे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राहुल गांधी तक मीराबाई की जीत पर उन्हें बधाई दे रहे हैं। आज पूरा देश अपनी 26 साल की बिटिया पर नाज कर रहा है। जैसे ही मीराबाई ने महिला वेटलिफ्टिंग की 49 किलो कैटगिरी में रजत पदक जीता उनके गांव में जश्न शुरू हो गया है। मीराबाई का परिवार और पड़ोसी एक जगह इकट्ठा होकर टीवी पर मीरा को लाइव देख रहे थे। जैसे ही मीराबाई को मेडल मिला सभी खुशी से झूम उठे। मीराबाई चानू के एक रिश्तेदार ने बताया, ‘हम आज बहुत खुश है। यह उनकी कठिन मेहनत का फल है। भारत और मणिपुर को आज उन पर गर्व है। पीएम मोदी ने मीराबाई को बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘तोक्यो 2020 की इससे सुखद शुरुआत नहीं हो सकती। मीराबाई चानू के शानदार प्रदर्शन पर देश उत्साहित है। वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतने के लिए उन्हें बधाई। उनकी सफलता हर भारतीय को प्रेरित करती है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘पहले दिन देश को पहला मेडल दिलाने पर मीराबाई चानू को बधाई। भारत को अपनी बेटी पर गर्व है।’

Leave a Comment

error: Content is protected !!