देहरादून । ऊधमसिंहनगर के बाजपुर में देर सांय एक 55 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।बता दें कि ऊधमसिंहनगर में पिछले 26 दिनों से कोरोना पॉजिटिव नहीं मिलने से ग्रीन जोन में शामिल होने की उम्मीद बनी हुई थी।
देहरादून में डी जी हेल्थ डॉ.अमिता उप्रेती ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमित मरीज उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर का रहने वाला है। यह व्व्यक्ति कुछ दिन पहले ही पंजाब से लौटा था। उसका सैंपल आशा वर्कर ने जांच के लिए भेजा था। जिसकीी आज देर सांय कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
