ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
दिल्ली

भाजपा को लगा झटका उत्तराखण्ड के मंत्री यशपाल आर्य व विधायक संजीव कांग्रेस में शामिल

नई दिल्ली
2017 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए उत्तराखंड सरकार के कद्दावर मंत्री एवं राज्य के सबसे बड़े दलित नेता यशपाल आर्य और उनके पुत्र नैनीताल विधायक संजीव आर्य आज घर वापसी करते हुए कांग्रेस की सदस्यता ले ली हैं। कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ,उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव समेत आला नेताओं ने यशपाल आर्य और संजीव आर्य को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। इस दौरान कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने कहा कि इन पाँच सालों में भाजपा में कभी भी सम्मान नहीं मिला, भाजपा ने हमेशा उनका फायदा चुनाव में उठाया लेकिन उनको कभी भी अपना नहीं समझा और उनके साथ हमेशा भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाती रही, ऐसे में आज उन्होंने भाजपा की सदस्यता से त्यागपत्र देते हुए कांग्रेस में वापसी कर ली है और 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को दोबारा से सत्ता में लाना उनका मकसद है। वही उनके पुत्र संजीव आर्य ने कहा कि काँग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने जाति धर्म से ऊपर उठकर सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है, ऐसे में कब तक अपनी मूल पार्टी से नाराज रह सकते थे, इसलिए आज अपने पिता के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। उत्तराखण्ड की राजनीति में भाजपा को आज बड़ा झटका लगा है। यशपाल आर्य के कांग्रेस में वापसी के बाद प्रदेश का चुनावी समीकरण पूरी तरह से बदलने जा रहें हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!