जसपुर। फन टीवी न्यूज़
भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर अधिक से अधिक मतदान की अपील की। सुभाष चौक पर सोसायटी के पदाधिकारी और अन्य सामाजिक लोग एकत्र हुए। कोतवाल जगदीश ठकरियाल ने रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया। रैली नगर के मुख्य मार्ग से कोतवाली रोड, गांधी आश्रम, बारी चौक आदि से होते हुए सुभाष चौक पर सम्पन्न हुई। रैली में वक्ताओं ने 23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनावों में अधिक से अधिक मतदान करने की मतदाताओं से अपील की। रेड क्रॉस चेयरमैन हरिओम सिंह ने कहा कि 23 जनवरी को छुट्टी का दिन है। लेकिन उस दिन घर में न बैठकर वोट करना है। छोटी सरकार को चुनना है। उन्होंने कहा कि वोट से ही मोहल्ले का मेंबर, नगर पालिका और पंचायत अध्यक्ष का सही चुनाव करना है। सही अध्यक्ष के चुनाव से शहर का विकास हो सकेगा। मोके पर पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, शकील अहमद, निशांत अरोरा, आदित्य चौहान, गजेंद्र चौहान, संजय राजपूत,तरुण गहलोत, नासिर अली, विनोद कुमार, सुरेंद्र सिंह, डॉ. देवेंद्र सिंह, बाबूराव रंजन, कृपाल सिंह, प्रेम सहोता, बृजेश कुमार, नरेश कुमार, महाराज सिंह, राजेंद्र चीमा आदि रहे।
