समीर परवेज़
जसपुर। नगर पालिका ने कोरोना से बचाव की दवा का छिड़काव अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की। इस दौरान ईओ एवं पालिकाध्यक्ष ने सफाईकर्मियों को मास्क, गल्बज एवं सेनेटाइजर भी बांटे। इस दौरान सोशल डिस्टेंस बनाने के निर्देश दिए गए।
शनिवार को गांधी पार्क से कोरोना दवा छिड़काव अभियान के दूसरे चरण की शुरूआत पालिकाध्यक्ष मुमताज बेगम एवं ईओ नजर अली ने स्प्रे मशीन से छिड़काव कर की। इससे पहले दोनों ने करीब पचास सफाईकर्मियों को तीसरी बार मास्क, गलब्ज एवं सेनेटाइजर आदि बांटे। पालिकाध्यक्ष मुमताज बेगम ने सफाईकर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुश्किल घड़ी में सभी कर्मी डटे हुए है। ईओ नजर अली ने कहा कि बेहतर काम करने वाले सफाई कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस पर प्रशस्ति पत्र दिए जायेंगे। यहॉ हाजी जाहिद, हाजी राशिद,आसिफ सिददीकी,सभासद अमजद, फईम अहमद, शहजाद अली, महेंद्र राही, विनोद कुमार, अरविंद कुमार, सोनू, विपिन आदि मौजूद रहे।