
जसपुर। फन टीवी न्यूज़
जेनेसिस इण्टरनेशनल स्कूल,में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर द्वारा एक दिवसीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सिविल जज मनोज सिंह राणा ने अपने सम्वोधन में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर के उद्देश्य व महत्व पर विस्तरित जानकारी दी। मुख्य अतिथि ने बच्चों को ड्रग्स से होने वाले नुकसान व वाहन चालने में रखी जाने वाली सावधानियों तथा कोई नावालिक वाहन चलाता हुआ पकड़ा जाता है, तो उनके विरूद्ध कानून के अन्तर्गत होने वाली विभिन्न धाराओं के में चालान व सजा की जानकारी दी।

इसके अतिरिक्त वीर सिंह गौतम (प्राविधिक कार्यकर्ता), प्रदीप कुमार व राकेश कुमार पैनल अधिवक्ता ने भी शिविर में बच्चों को कानून की विभिन्न प्रकार की बारिकियों की जानकारी दी। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने सभी अतिथियो का बच्चों को कानून की जानकारी देने के लिए धन्यवाद दिया। विद्यालय प्रबन्धक श्री सनप्रीत सिंह सहोता ने अपने सम्वोधन में इस प्रकार के जागकरूता शिविर में भविष्य में भी हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विद्यालय चैयरमेन सोहन सिंह सहोता, राजवीर सिंह, सन्दीप कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार, अजहरूद्दीन, राकेश कुमार, श्रीमति मुनेश, लता, आदेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, संगीता रानी, गुरदीप कौर, वीके औझा, धर्मेन्द्र वर्मा, मुनेश कुमार आदि उपस्थित थे।

