जसपुर।फन टीवी न्यूज़
जेनेसिस विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रयास संस्था द्वारा ऑलराईस ग्लोबल पब्लिक स्कूल, जसपुर में विभिन्न वर्गों में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 9वीं से 10वीं वर्ग की प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा अगम्या चौधरी ने प्रथम व कुनाल अरोरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ग में कक्षा 1 से 5 संवर्ग में विद्यालय के छात्र अशमन चौधरी ने प्रथम व निलांश मिश्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अगम्या चौधरी व अशमन को पुरूस्कृत के रूप में लैपटॉप व कुनाल अरोरा व निलांश मिश्रा को इनाम के रूप में टैबलेट दिये गये। विद्यालय के इन छात्रों की सफलता पर विद्यालय प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए उक्त चारों विद्यार्थियों को व उनके माता-पिता को बधाई दी। विद्यालय प्रबंधक श्री सनप्रीत सिंह सहोता ने इन चारों विद्यार्थियों को पुरूस्कृत करने की घोषणा की।

